Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाIndia Education Expo 2024 Greater Noida Hosts Key Educational Event from November 11-13

ग्रेनो में 11 नवंबर से भारत शिक्षा एक्सपो शुरू होगा

इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 Oct 2024 05:36 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन अगले महीने 11 से 13 नवंबर तक किया जाएगा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बुधवार शाम इंडिया एक्सपो मार्ट, शिक्षण संस्थानों और शिक्षा जगत की प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। बैठक में आयोजन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके आयोजन के लिए समिति बनाई गई है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि शिक्षा के विश्वगुरु के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित करने के लिए प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से यह आयोजन होना है, जिसमें देश-विदेश के लोग हिस्सा लेंगे। एसीईओ ने बताया कि यह एक्सपो असीमित शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और छात्रों के भविष्य को नया आकार देने में अहम भूमिका निभाएगा। यह आयोजन छात्रों के भविष्य के लिहाज से शिक्षा का प्रारूप तय करने के लिए एक साझा मंच तैयार करेगा। भारत शिक्षा एक्सपो में कार्यशालाओं और परस्पर संवाद के जरिए प्रतिभागियों की सफलता के लिए मजबूत आधार तलाशने का प्रयास किया जाएगा।

अधिकारियों को उम्मीद है कि इस आयोजन के जरिए वैश्विक बाजार में उभरती मांगों को देखते हुए शैक्षिक ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। एक्सपो मार्ट की तरफ से जानकारी दी गई कि भारत शिक्षा एक्सपो में अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे। स्कूल जोन में प्राइमरी से सेकेंडरी एजुकेशन पर फोकस किया जाएगा। कॉलेज और विश्वविद्यालय जोन में उच्च शिक्षण संस्थाओं, वोकेशनल ट्रेंनिंग सेंटर, अनुसंधान के अवसरों आदि पर फोकस होगा। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स जोन भी होंगे, जिससे तमाम आधुनिक और तकनीक युक्त जानकारी प्राप्त हो सकेगी। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों से बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए आह्वान किया है। भारत शिक्षा एक्सपो के आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें प्राधिकरण की एसीईओ, इंडिया एक्सपोर्ट मार्ट के चेयरमैन और सीईओ, भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के चेयरपर्सन डॉ़ हरिवंश चतुर्वेदी सहित 10 प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। बैठक में डॉ़ हरिवंश चतुर्वेदी, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी से मेजर जनरल बीडी वाधवा, ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु राय सहित शिक्षा जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें