पुराना एसी बेचने के नाम पर युवक से रुपये ऐंठे
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता ठग ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर एसी बेचने के...
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
ठग ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर एसी बेचने के नाम पर नोएडा के व्यक्ति से चार हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित से तीन हजार रुपये और मांगे। जब पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के ट्विटर अकाउंट की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रवीश कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें पुराना एसी चाहिए था। इसको लेकर उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखे। एक विज्ञापन देखने बाद उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम बबलू बताया। बबलू ने पीड़ित से कहा कि वह सीआईएसएफ का जवान है। हाल ही में उसका ट्रांसफर हुआ है इसलिए वह अपने घर का सामान बेचना चाहता है। दोनों के बीच एसी को लेकर 11 हजार रुपये में बातचीत हो गई। पीड़ित ने आरोपी के अकाउंट में 1 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से तीन हजार रुपये और ट्रांसफर करा लिए।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने आधी रकम एडवांस लेने के बाद एसी भेजने की बात कही थी, लेकिन अब वह न तो एसी भेज रहा है न ही पैसे लौटा रहा है। आरोपी तीन हजार रुपये की और मांग कर रहा है। पीड़ित ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।