Hindi NewsNcr NewsNoida NewsImprisonment for those who try a misdeed

दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को करावास

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 7 April 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर आठ हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। केस की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश विनीत चौधरी ने की।

सरकारी अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि वर्ष 2018 में नोएडा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। इस मामले में परिजनों ने नोएडा सेक्टर 20 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी आजाद के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा था। उसके बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। केस की सुनवाई के दौरान कुल नौ गवाह पेश हुए। अदालत ने गवाह एवं साक्ष्यों के आधार पर नोएडा की जेजे कॉलोनी के रहने वाले आजाद को दोषी ठहराया। अदालत ने दोषी को तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को आठ हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें