आईआईटी रुड़की की टीम ने बाल चिकित्सालय का जायजा लिया
नोएडा के बाल चिकित्सालय की मरम्मत के लिए आईआईटी रुड़की की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर 14 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कार्य शुरू होगा। अस्पताल में पानी...
नोएडा। बाल चिकित्सालय की मरम्मत कार्य के लिए आईआईटी रुड़की की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया। टीम इसकी रिपोर्ट जल्द ही बाल चिकित्सालय प्रबंधन को भेजेगी। इसके आधार पर मरम्मत कार्य शुरू किए जाएंगे। सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान की मरम्मत के लिए एक एजेंसी ने 14 करोड़ रुपए निर्धारित किए थे। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेजी गई है। इसी सिलसिले में आईआईटी रुड़की की टीम ने दो दिन पहले बाल चिकित्सालय की स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल में छह साल से कई जगह सीलन, पानी टपकने, बेसमेंट में जलभराव सहित कई दिक्कतें आ रही हैं। इससे मरीज और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऑपरेशन भी टाले जा चुके हैं। बाल चिकित्सालय के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि आईआईटी की टीम ने यहां आकर जायजा लिया। रिपोर्ट मिलते ही शासन को भेज दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।