परीक्षा का तनाव दूर करने में हेल्प डेस्क मदद करेगी
ग्रेटर नोएडा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। यह 25 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को मार्गदर्शन और तनाव से मुक्ति प्रदान...
ग्रेटर नोएडा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। 25 फरवरी से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे पहले छात्रों को सही मार्गदर्शन और तनाव दूर करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इससे छात्रों की मदद की जाएगी। सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडल के सभी जनपदों की हेल्प डेस्क मेरठ में बनाई गई है। हेल्प डेस्क सुबह 11 से शाम चार बजे तक संचालित रहेगी। इस दौरान मनोवैज्ञानिक हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। छात्र अपनी समस्याओं को लेकर संपर्क कर सकेंगे। छात्रों हेल्प डेस्क पर डॉक्टर मनीष तेवतिया 9411866612 और डॉ. शिवराज सिंह 8865018818 को फोन कर सकते हैं, जो उन्हें के सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे।
उत्तर प्रदेश मनोविज्ञानशाला का सहयोग लिया जाएगा
हेल्प डेस्क को संचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश मनोवैज्ञानिक शाला का भी सहयोग लिया जाएगा, जिससे छात्रों को सही राह और मार्गदर्शन दिया जा सके। मंडलीय मनोवैज्ञानिक ने केंद्रों की ओर से परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसके माध्यम से परीक्षा में उत्पन्न होने वाली सभी कठिनाइयों का समाधान छात्रों को बताया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित कर सकें और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
मनोवैज्ञानिक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे
छात्रों को परीक्षा की तैयारी करते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक साथ अधिक चीजों को देखकर कई बार छात्र घबराने लगते हैं। जिससे वह ठीक तरीके से अपनी तैयारी नहीं कर पाते हैं। वहीं, कुछ छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित न कर सोशल मीडिया सहित अन्य चीजों में समय व्यर्थ करते हैं। इन्हीं सभी समस्याओं का समाधान हेल्पडेस्क के माध्यम से किया जाएगा। हेल्प डेस्क पर बैठे मनोवैज्ञानिक भटकते हुए छात्रों को मार्ग दिखाएंगे।
छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस पर सभी प्रश्नों का जवाब मिलेंगे। परीक्षा में सहायता होगी। -डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।