स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 58 गांवों का किया निरीक्षण
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की आहट से अधिकारी जमीनी स्तर पर तैयारी...
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की आहट से अधिकारी जमीनी स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं। अफसरों ने गांव की ओर दौड़ लगा दी।
दरअसल, दनकौर के खैरपुर गर्जुर और दादरी के बंबावड़ समेत कई गांवों में कुछ ही दिनों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीण लगातार अफसरों से गांवों को सेनेटाइज कराने और जांच शिविर लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अफसरों ने सुनवाई नहीं की। मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही अफसर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 58 गांवों का दौरा कर लोगों की कोरोना जांच की। इनमें बिसरख के 22, जेवर के 26 और दनकौर के 10 गांव शामिल हैं। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों गांवों में भी घर-घर सर्वे कर जांच के निर्देश दिए। कंटेनमेंट जोन में लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि, विभागीय अफसरों को अभी तक मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम व मरीजों के लिए की जाने वाली व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं गांव-गांव का दौरा कर सकते हैं। सीएम के आगमन का कार्यक्रम कभी भी आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।