Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाHealth Camp Preparation for Workers at Jewar Airport Team to Visit Soon

जेवर के सात हजार कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच होगी

जेवर एयरपोर्ट पर काम कर रहे करीब सात हजार कर्मचारियों और मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द ही जेवर एयरपोर्ट जाएगी। निर्माण कंपनी ने स्वास्थ्य जांच की मांग की थी ताकि काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 6 Oct 2024 09:02 PM
share Share

विभाग शिविर लगाने की कर रहा तैयारी दो दिनों में एक टीम जाएगी जेवर एयरपोर्ट

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में लगे करीब सात हजार कर्मचारियों और मजदूरों की स्वास्थ्य जांच होगी। स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर एक-दो दिनों में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जेवर एयरपोर्ट जाएगी।

निर्माण कंपनी ने एक हफ्ते पहले सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा से मिलकर कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की मांग की थी। कर्मचारियों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कई टीम बनानी पड़ेगी, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर संक्रामक रोगों के साथ ही मच्छरजनित बीमारियों की भी जांच की जाएगी। अभी संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चल रहा है, इसके तहत भी ये शिविर लगाया जा सकता है। दो-तीन दिनों में स्वास्थ्य शिविर की तिथि स्पष्ट होने की उम्मीद है। जेवर एयरपोर्ट के लिए काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कराए जाने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की रुकावट न आए। बीमारी मिलने की स्थिति में विकल्प पहले से ही तैयार करके रखा जाएगा। जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि कर्मचारियों और मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए कंपनी ने शिविर लगाने की मांग की है। आने वाले दो-तीन दिनों में इसकी तिथि स्पष्ट हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें