बीटेक के छात्र की मौत मामले में प्रेमिका पर केस
ग्रेटर नोएडा में बीटेक के छात्र निशांत कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी महिला मित्र मनीषा पटेल ने उसे प्रताड़ित किया, जिससे वह परेशान था। पुलिस ने मनीषा के खिलाफ मामला दर्ज...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में करीब एक महीने पहले बीटेक के छात्र के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला मित्र की प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने जान दी। पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला निशांत कुशवाहा एवीजे हाइट्स सोसाइटी में अपनी महिला मित्र के साथ रहता था। निशांत ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। उसने 17 मार्च को अपने फ्लैट में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अब इस मामले में निशांत के पिता भरत प्रसाद कुशवाहा ने बेटे के साथ रहने वाली महिला मित्र मनीषा पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि निशांत महिला मित्र मनीषा की प्रताड़ना से परेशान था। वह उसे रुपये के लिए परेशान करती थी। रुपये न देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। यह बात निशांत ने अपने परिवार को बताई थी। उसने कहा था कि वह मनीषा की हरकतों से परेशान आ चुका है। वह किसी दिन अपनी जान दे देगा। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।