ग्रेनो प्राधिकरण के प्रबंधक पर रिश्तेदारों के भूखंड अच्छे स्थान पर लगाने के आरोप
ग्रेनो प्राधिकरण के प्रबंधक पर रिश्तेदारों के भूखंड अच्छे स्थान पर लगाने के आरोप

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। खैरपुर गुर्जर गांव के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक प्रबंधक पर किसान आबादी की जमीन पर अतिक्रमण दिखाकर अपने रिश्तेदारों के भूखंड अच्छे स्थान पर लगाने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित प्राधिकरण सीईओ से की गई है। शिकायत के मुताबिक घोड़ी बछेड़ा गांव निवासी संदीप रावल प्राधिकरण में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से किसान आबादी विभाग में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। प्रबंधक के रिश्तेदारों के 5 किसान आबादी भूखंड घोड़ी बछेड़ा गांव के पास 7.5 मीटर चौड़ी सड़क पर पूर्व में लगाए गए थे। आरोप है कि संदीप रावल ने परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उक्त पांचों भूखंड पर अतिक्रमण दिखाकर इन भूखंडों को अच्छे स्थान पर लगवा लिए हैं, जबकि पूर्व में जिस स्थान पर भूखंड लगाए गए थे, वहां पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है।
आरोप लगाया कि प्रबंधक के खिलाफ पूर्व में भी भूखंड को रजिस्ट्री पर प्रति वर्गमीटर पैसे लेने की शिकायत हो चुकी है। ग्रामीणों की मांग की है कि प्रबंधक खिलाफ कार्रवाई कर नौकरी से बर्खास्त किया जाए। वहीं इस मामले में प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख विभाग गिरीश झा का कहना है कि अभी शिकायत उनके पास नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।