Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida West Residents Face Frequent Power Outages Equipment Damage Feared

सोसाइटी में बिजली की आवाजाही से निवासी परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में रहने वाले लोग बिजली की आवाजाही की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार देर रात करीब 40 मिनट तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। निवासियों का कहना है कि बार-बार बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 27 Aug 2024 05:28 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में रहने वाले लोग बिजली की आवाजाही (ट्रिपिंग) की समस्या का सामना कर रहे हैं। करीब छह सोसाइटी में सोमवार देर रात बार-बार बिजली की आंख मिचौली से लोगों को परेशानी हुई। वहीं, रात में एनपीसीएल की लाइन में फाल्ट आने की वजह से करीब 40 मिनट तक लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा वुड, महागुण माइवुड्स, गैलेक्सी और गौर सिटी 2 के 11, 12 और16 एवेन्यू के निवासियों को बार-बार बिजली के आने-जाने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महागुण माइवुड्स सोसाइटी के निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि सोमवार करीब 11 बजे से लाइट बार-बार ट्रिप कर रही थी। इसके कुछ देर बाद सोसाइटी में रात 12 बजे अचानक बिजली चली गई। इसकी एनपीसीएल से शिकायत पर बताया गया कि उनकी तरफ से कोई फाल्ट हुआ है, जिसे ठीक किया जा रहा है। इस दौरान सोसाइटी में करीब 40 मिनट तक लोगों के घरों में बिजली नहीं आई। वहीं, इस दौरान लोग जन्माष्टमी का व्रत खोलने की तैयारी कर रहे थे। इससे निवासी परेशान हुए।

उपकरण खराब होने का भी रहता है डर

निवासियों का आरोप है कि बिजली की आंख मिचौली की समस्या अधिक है, इससे निवासियों के घर का सामान भी खराब हो जाता है। बार-बार लाइट के आने और जाने से एसी, फ्रिज, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान खराब हो जाते हैं। इससे निवासियों का नुकसान होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें