हाइड्रा क्रेन की टक्कर से ऑपरेटर की मौत
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हाइड्रा क्रेन की टक्कर से 30 वर्षीय गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने चालक के खिलाफ...
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को हाइड्रा क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने हाइड्रा क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से हाथरस का रहने वाला 30 वर्षीय गोपाल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में ऑपरेटर की नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को गोपाल फैक्ट्री से निकलकर किसी काम से दूसरी जगह जा रहा था। केलकम कंपनी के मोड़ के समीप एक हाइड्रा क्रेन के चालक ने लापरवाही से गोपाल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गोपाल को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई नारायण सिंह ने हाइड्रा क्रेन के चालक बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि हाइड्रा को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।