Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida to Haridwar Bus Service Demand Raised by Dadri Arya Representative Sabha

ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार के लिए बस सेवा की मांग

दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने परिवहन मंत्री से ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है। सभा के उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से इस मांग को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 Aug 2024 11:50 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से ग्रेटर नोएडा से वाया दादरी होते हुए हरिद्वार तक बस सेवा शुरू करने की मांग की है। प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने बताया कि गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा उनसे क्षेत्र को परिवहन संबंधी सौगात देने की मांग करती है। इसमें विशेष तौर पर ग्रेटर नोएडा से दादरी होकर हरिद्वार के लिए एक बस सेवा शुरू की जाए। ग्रेटर नोएडा से दादरी होकर हरिद्वार के लिए कोई बस सेवा नहीं है। इस बस सेवा के शुरू होने से जहां परिवहन विभाग को बेहतर राजस्व प्राप्त होगा, वहीं क्षेत्र के श्रद्धालुओं को हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा भी उपलब्ध हो सकेगी। बस सेवा के संचालित होने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की जाना भी आसान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख