Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Theft Family Robbed During Kumbh Mela Visit

प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा दो में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान पर गया हुआ था। जब परिवार वापस लौटा, तो उन्हें चोरी की घटना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 1 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरी

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा दो में एक मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। परिवार के लोग वापस लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर गामा दो में अखिल वशिष्ठ परिवार के साथ रहते हैं। अखिल ने पुलिस को बताया कि वह 20 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। परिवार के लोग वापस घर लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बीटा दो कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें