ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण पर लोगों ने जताया विरोध
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसाइटी के पास ग्रीन बेल्ट पर अवैध दुकानों और अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उन्हें शिकायत है कि रोज नई दुकानें खुल रही हैं, जिससे जाम और अन्य...
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्टेट सोसाइटी के पास ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से दुकान खोलने और अतिक्रमण करने पर लोगों ने विरोध जताया। उनका आरोप है कि रोज नई दुकानें खुल रही हैं। लोगों ने ग्रेनो प्राधिकरण से कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोसाइटी के पास में तिकोना पार्क बना है, जिसके सामने ग्रीन बेल्ट पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा। रोजाना एक नई दुकान खुल रही। करीब दो दिन पहले ही एक फूड स्टॉल खोलकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही। लोगों का आरोप है कि दुकान खुलने से रोड पर भी जाम की समस्या है। इस मामले को लेकर कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बढ़ते अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।