Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Residents Protest Against Builder for Delayed Registry

रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा वन सोसाइटी के निवासियों ने रजिस्ट्री की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि दो साल से रजिस्ट्री प्रक्रिया रुकी हुई है और बिल्डर प्राधिकरण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 9 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा वन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को रजिस्ट्री की मांग को बिल्डर की निर्माणाधीन परियोजना पर प्रदर्शन किया। साथ ही बिल्डर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपने नाराजगी जाहिर की। आरोप है कि दो साल से रजिस्ट्री की प्रक्रिया रुकी हुई है। कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि परिसर में करीब 560 फ्लैट बने हुए हैं। इनमें से ज्यादातर में निवासी रहते हैं। पिछले दो साल से निवासी अपने फ्लैट की रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके ऊपर बिल्डर प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आरोप है कि बिल्डर प्राधिकरण के बकाये का भुगतान नहीं कर रहा है। इसके कारण ओसी और सीसी नहीं मिली है। आरोप ये भी है कि रजिस्ट्री के संदर्भ में लोग कई बार महागुन के निदेशक धीरज जैन और अमित जैन से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वे खरीदारों से मिलने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि खून पसीने की कमाई बिल्डर को सौंप कर घर खरीदा, लेकिन बिल्डर उसकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। दो वर्ष पहले आधे अधूरे कार्यों के साथ फ्लैट की चाभी दे दी। गई। अब न तो प्रोजेक्ट के अधूरे कार्य पूरे हुए, न ही प्राधिकरण का बकाया पैसा जमा किया गया। लाखों रुपए स्टाम्प ड्यूटी प्राइवेट स्टाम्प विक्रेता के खाते में जमा करवा लिया और सभी निवासियों से नौ हजार रुपये रजिस्ट्री खर्च के नाम पर नगद वसूल लिए। इसकी कोई रसीद नहीं दी गई। अब सभी निवासी आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर सभी लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जे पी पांडेय, देवेंद्र जाखड़, राजेश कुमार, राजेश गुप्ता, तुषार घोष, बिट्टू चावला, इंदर नेगी, आनंद मेहरा, तुषार घोष,अरविंद विष्ट, केदार सिंह, पुनीत झा, नितिन चुंग नीलेश,संतोष, अखिलेश, देश राज आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें