Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Power Company Cuts Connections for 14 931 Defaulters

बिजली बिल बकायेदारों के कल से कनेक्शन कटेंगे

ग्रेटर नोएडा में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू की है। 10 गांवों में 14,931 उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। अब कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बिजली बिल के बकायेदारों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू कर दी है। तिलपता करनवास, सैनी, साकीपुर,श्योराजपुर व खेड़ी समेत 10 गांवों में बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए सोमवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन गांवों में 14,931 उपभोक्ता ऐसे हैं,जो लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। हर गांव में बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। एनपीसीएल के पास ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र के अलावा 118 गांवों में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी है। ग्रामीण उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लगभग हर गांव में ऐसे उपभोक्ता हैं,जो नोटिस भेजने के बाद भी बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत प्रथम चरण में 10 गांवों तिलपता करनवास, सैनी, साकीपुर, श्योराजपुर, खेड़ी, खैरपुर गुर्जर, बिसरख जलालपुर, जुनैदपुर, सूरजपुर व सुनपुरा में अगले 2-3 दिन में टीम पुलिस बल के साथ गांवों में जाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटने का काम करेगी। इन गांवों में 14,931 ऐसे उपभोक्ता हैं,जो लंबे समय से बकाये का भुगतान नहीं कर रहे हैं। कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। मनोज झा ने बताया कि बिजली चोरी के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान न किए जाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है। सभी बकायेदारों पर कार्रवाई की तैयारी है।

352 कनेक्शन काटे गए

एनपीसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिनों के अंदर तिलपता, करनवास, थापखेड़ा, खोदनाखुर्द, सूरजपुर, खेड़ा चौगानपुर, मुबारकपुर, सुनपुरा व ऐच्छर गांव में चलाए गए अभियान के दौरान 352 बकायेदारों कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों का कहना है कि बकाएदारों से वसूली के लिए कनेक्शन काटने का अभियान और तेज किया जाएगा। उन सभी गांवों को चिन्हित कर लिया गया है,जहां बकाएदारों की संख्या ज्यादा है। उपभोक्ता लंबे समय से अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

सुविधा के लिए लगाए जा रहे कैंप

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कनेक्शन काटने की कार्रवाई से पहले उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। डाढ़ा, लखनावली, बिसरख और दादूपुर गांव में शीघ्र ही कैंप लगाए जाएंगे।

किस गांव में किन बकायेदार-

तिलपता करनवास - 2062

सैनी - 737

साकीपुर - 1220

श्योराजपुर - 245

खेड़ी - 524

खैरपुर गुर्जर - 640

बिसरख जलालपुर - 1346

जुनैदपुर - 257

सूरजपुर - 7339

सुनपुरा - 561

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें