मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गो तस्कर घायल
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बाइक सवार गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। आरोपी गो तस्करी के मामले में वांछित...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 पुलिस और बाइक सवार गो तस्कर के बीच शनिवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से दिल्ली से चोरी की गई एक बाइक बरामद की। पुलिस आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर बीटा-2 पुलिस की टीम शनिवार की सुबह पी-3 गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाश ने बाइक से उतरकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आलम निवासी ग्राम आलमपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई।
एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। यह बदमाश सेक्टर पी-3 के समीप गोवंश से भरा एक कैंटर छोड़कर भाग गया था। कैंटर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश भरे थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस घटना के बाद से आरोपी की तलाश में जुटी थी। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।