Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Police Arrests Notorious Gangster Bhupendra of Randeep Bhati Gang

कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह का बदमाश भूपेंद्र गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने माफिया रणदीप भाटी के गैंग के सदस्य भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। भूपेंद्र पर सैनिक फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट और फायरिंग करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 15 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर इकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम ने माफिया रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश भूपेंद्र को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह बदमाश सैनिक फार्म हाउस के केयरटेकर के साथ मारपीट और फायरिंग करने का आरोप में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक थार गाड़ी और पिस्तौल बरामद की। सेक्टर इकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र मोमनाथल गांव का रहने वाला है। भूपेंद्र खनन माफिया संजय मोमनाथल का बेटा है। आरोपी भूपेंद्र ने 18 दिसंबर 2024 को मोतीपुर गांव स्थित सैनिक फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट और धमकी दी थी। इन दोनों घटनाओं में यह बदमाश फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलाह और थार गाड़ी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र शासन की ओर से चिह्नित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। यह निरंतर संगठित अपराध, गैंग बनाकर अवैध उगाही करना, रंगदारी मांगना, अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करना व अवैध रूप से निर्माण कार्यों के ठेके लेना आदि गतिविधियों में शामिल रहता है। इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें