स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरित किए गए
ग्रेटर नोएडा में स्वामित्व योजना के तहत 11 स्थानों पर संपत्ति कार्ड वितरित किए गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ़ महेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ...
ग्रेटर नोएडा। स्वामित्व योजना के तहत सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय व तीनों तहसीलों के साथ 11 स्थानों पर स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरित किए गए। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ़ महेश शर्मा रहे। इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसके साथ ही लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है। डॉ़ महेश शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना से उन लोगों को लाभ होगा, जो गांवों में वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास उस संपत्ति के कागजात नहीं हैं। अब उनको इस योजना से लाभ होगा। वहीं एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक लोन आदि सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। दादरी तहसील में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस योजना को हर जरूरतमंद के लिए पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे। वहीं जेवर तहसील में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस लाभकारी योजना से जिले में भी बहुत बड़ा लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, दादरी नगरपालिका चेयरमैन गीता पंडित,ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, मुन्नी देवी आदि जन प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।