Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGreater Noida Fraud Fake Documents Attempt to Transfer Plot Ownership

फर्जी आवंटी बनकर प्लॉट ट्रांसफर करने की कोशिश

मूल आवंटी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 8 Nov 2024 09:32 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में एक व्यक्ति ने खुद को प्लॉट का मूल आवंटी बताकर उसे दूसरे के नाम ट्रांसफर करने की कोशिश की। इसके लिए मूल आवंटी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। फर्जीवाड़ा पकड़ा जाने पर प्राधिकरण ने आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज करवाया। यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनके मुताबिक यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-20 में दिल्ली निवासी बाल किशन बंसल के नाम 300 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित है। बुधवार को दिल्ली निवासी तेजपाल सिंह अपने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक वकील के सहायक के साथ उनके कार्यालय आए। तेजपाल सिंह ने खुद को सेक्टर-20 स्थित 300 वर्ग मीटर प्लॉट का आवंटी बताया और प्लॉट जितेंद्र सिंह के नाम ट्रांसफर करने के लिए कहा। वरिष्ठ अधिकारी ने प्लॉट के एग्रीमेंट टू सेल के कागजात देखे तो पता चला कि आरोपियों ने प्लॉट मालिक के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। फर्जीवाड़ा कर प्लॉट को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने वरिष्ठ परियोजना अधिकारी की शिकायत पर आरोपी तेजपाल, प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें