Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Farmers Demand Action Against Local Corruption and Infrastructure Issues

साफ-सफाई के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा

लुक्सर छह प्रतिशत किसान आबादी में समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ग्रेटर नोएडा। संवाददाता कासना

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 24 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
साफ-सफाई के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा। कासना के समीप लुक्सर गांव में छह प्रतिशत किसान आबादी में लोगों की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने गुरुवार को एसडीएम राम नैन को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यहां जगह-जगह से नालियां टूटी हुई है। ई ब्लॉक में कुछ पुलिया टूटी हुई है। नालियों के गंदे पानी की निकासी नहीं होने की वजह से मुख्य मार्गों पर बदबूदार जल भराव रहता है। जिस वजह से छोटे बच्चे एवं बड़े बुजुर्गों को निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं कर रहे हैं। जिस कारण यहां के लोगों का जीवन बदहाल है। सेक्टर में स्ट्रीट लाइट भी बंद है, जिस वजह से शाम के समय अंधेरा पसरा रहता है। वहीं एसडीएम राम नैन ने सभी समस्याओं का समाधान तत्काल करने हेतु आश्वासन दिया। इस दौरान बलराज हूंण, कुलवीर भाटी, दुलीचंद नागर अनिल तंवर, गौरव भाटी, नीरज भाटी आदि लोग मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें