राज्यसभा सांसद और तेलुगू अभिनेत्री ने मेले का दौरा किया
ग्रेटर नोएडा में ईवी इंडिया एक्सपो के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और तेलुगू अभिनेत्री प्रज्ञा नयन ने मेले का दौरा किया। बंसल ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चुनौतियों पर चर्चा की, जबकि प्रज्ञा ने...
ग्रेटर नोएडा। ईवी इंडिया एक्सपो के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और तेलुगू अभिनेत्री प्रज्ञा नयन ने मेले का दौरा किया। उन्होंने प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रदर्शकों तथा आगंतुकों से बातचीत की। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारत अब भी न्यूनतम रेंज की चिंता में है, इलेक्ट्रिक वाहनों की ऊंची कीमतें, चुनिंदा चार पहिया वाहन, बैटरी निर्माण क्षमता, इलेक्ट्रिक मांग और चार्जिंग स्टेशनों की कमी सहित विभिन्न चुनौतियों से निपट रहा है। सरकार ईवी उद्योग को सर्वोत्तम प्रयासों के लिए प्रेरित कर रही है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सरकारी फंडिंग, सब्सिडी और प्रोत्साहन ने बाजार में ईवी की मांग को बढ़ाने में मदद की है।
वहीं, तेलुगु अभिनेत्री प्रज्ञा नयन ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी ईवी के साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने, कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता, नौकरियां पैदा करने और भारत में एक नई तकनीक के निर्माण में अद्वितीय अवसर लाती हैं। ऐसे कारक मिलकर भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार को निकट भविष्य में विकास के लिए तैयार कर रहे हैं। स्वदेश कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की लागत कम है, इसलिए भारत एक बहुत ही अनूठा बाजार है। हमारा लक्ष्य अब यात्री और वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और बिक्री के मामले में चीन, अमेरिका और जापान के बराबर होना है। 2019 और 2030 के बीच इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 43.13% की सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है।
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार सम्मेलन हुआ
इस मेले में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सम्मेलन का आयोजन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन और ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। इसमें बैटरी एआईएस मानकों और सुरक्षा, ईवी पर व्यावसायिक दृष्टिकोण अपनाने की चुनौतियां और उपभोक्ता मनोविज्ञान और ईवी चार्जर बुनियादी ढांचे को समझना - अवसर, चुनौतियां और सरकारी नीतियां आदि जैसे विभिन्न विषयों पर पावर-पैक गोलमेज चर्चाएं शामिल थीं। सम्मेलन के मुख्य अतिथि डीएम मनीष वर्मा रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।