Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Court Sentences 5 Years Imprisonment for Child Molestation Case

मासूम से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को पांच वर्ष की सजा

अदालत ने 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जुर्माना न चुकाने पर तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 28 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
मासूम से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को पांच वर्ष की सजा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले के दोषी को शुक्रवार को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना राशि जमा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। केस की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज, पाक्सो एक्ट (प्रथम) विकास नागर ने की। विशेष लोक अभियोजक जेपी भाटी ने बताया कि सूरजपुर थाने में वर्ष 2019 में पीड़ित पक्ष ने आरोपी राघवेंद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राघवेंद्र प्रताप रामपुर पुवारी अयोध्या का रहने वाला है। वादी के मुताबिक उसकी छह साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच राघवेंद्र प्रताप लालच देकर बच्ची को अपने कमरे में ले गया था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। न्यायालय ने केस की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी राघवेंद्र को दोषी ठहराया। अदालत ने दोषी को पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना जमा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें