Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Authority s Group Housing Auction Limited to 6 Bidders on 20 Plots

ग्रुप हाउसिंग के छह भूखंडों पर ही दावेदार मिले

ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत 20 भूखंडों में से केवल 6 पर ही दावेदार मिले हैं। इन भूखंडों के आवंटन के लिए 27 जनवरी को ई-नीलामी आयोजित की जाएगी। प्राधिकरण ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 21 Jan 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
ग्रुप हाउसिंग के छह भूखंडों पर ही दावेदार मिले

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण को ग्रुप हाउसिंग की 20 भूखंडों की योजना पर सिर्फ छह भूखंड पर ही दावेदार मिल सके हैं। इन्हें भूखंड आवंटित करने के लिए अब 27 जनवरी को ई-नीलामी होगी। शेष भूखंडों पर अब दोबारा से नई योजना लाई जाएगी। यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि नवंबर में 20 भूखंडों पर ग्रुप हाउसिंग की योजना निकाली थी। इनमें सेक्टर 17 में 11,513.72 से लेकर 24,282 वर्ग मीटर तक के भूखंड, सेक्टर-18 में 16188 वर्ग मीटर और सेक्टर-22डी में 20235 वर्ग मीटर से लेकर 89034 वर्ग मीटर तक के बड़े भूखंड थे। इन 20 भूखंडों पर प्राधिकरण की शर्तों के मुताबिक सिर्फ छह बिल्डरों ने ही आवेदन किया है। प्राधिकरण ने शर्त रखी थी कि आवंटन के लिए प्रत्येक भूखंड पर तीन दावेदारों का होना आवश्यक होगा। ऐसे सिर्फ छह भूखंड सामने आए हैं, जिन पर तीन तीन दावेदार हैं। अब 27 जनवरी को भूखंडों के आवंटन को लेकर ई-नीलामी होगी।

---

होटल की योजना में 24 तक आवेदन होंगे

यमुना प्राधिकरण की होटल भूखंड योजना में आवेदन की तिथि को 24 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना में सिर्फ दो भूखंडों पर ही आवेदन आ सके थे। अब कोई भी बिल्डर 24 जनवरी तक आवेदन कर दावेदारी पेश कर सकता है। इसके बाद तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें