दुबई की कंपनी ने ग्रेनो में निवेश किया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ई-नीलामी के माध्यम से पांच भूखंड आवंटित कर 1500 करोड़ रुपये की कमाई की है। 7500 से अधिक लोगों को फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ई-नीलामी के माध्यम से ग्रुप हाउसिंग के पांच भूखंड आवंटित कर 1500 करोड़ रुपये की कमाई की है। सभी भूखंड आरक्षित मूल्य से दोगुनी कीमत पर बिके। दुबई की बिल्डर कंपनी शोभा लिमिटेड पहली बार ग्रेटर नोएडा में निवेश किया है। इस आवंटन से 7500 से अधिक लोगों को फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। बुधवार शाम संपन्न हुई ई- नीलामी की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बोली लगाकर बाजी मारने वाले बिल्डरों को आवंटन पत्र प्राप्त होने के 90 दिनों के भीतर पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
प्राधिकरण ने बीते फरवरी माह में ग्रुप हाउसिंग के 9 भूखंडों की योजना लॉन्च की थी। जिसमें 5 भूखंडों के लिए 38 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 36 आवेदकों को ई- नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र पाया गया था।
नीलामी में गोदरेज प्रॉपर्टीज को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-12 में 32,350 वर्गमीटर का प्लॉट 1.36 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किया गया, जबकि इसका आरक्षित मूल्य 59,943 रुपये प्रति वर्गमीटर था। सिग्मा- 3 में 1.03 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से 38,701 वर्गमीटर का भूखंड भी हासिल किया, जबकि आरक्षित मूल्य 48,438 रुपये प्रति वर्गमीटर था। वहीं दुबई की कंपनी शोभा लिमिटेड ने सेक्टर 36 में 1.16 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से 13,938 वर्गमीटर के भूखंड के लिए बड़ी बोली लगाई, यह आरक्षित मूल्य 50,860 रुपये प्रति वर्गमीटर से काफी अधिक है। एस्टेक इंडस्ट्रीज को 22,558 वर्गमीटर का भूखंड 1.30 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किया गया।
आरक्षित मूल्य से 762 करोड़ रुपये अधिक में बिकी जमीन
प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि कुल 1.36 लाख वर्गमीटर (लगभग 34 एकड़) जमीन 1,500 करोड़ रुपये में बेची गई, जो आरक्षित मूल्य से 762 करोड़ रुपये अधिक है। इस योजना में औसत वृद्धि दर 103 फीसदी रही। बिल्डर्स को आवंटन पत्र प्राप्त होने के 90 दिनों के भीतर आवंटित भूखंडों के लिए पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।