ग्रेनो प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज
ग्रेनो प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज ईएसआई अस्पताल और सीआईएसएफ आवासीय परियोजना पर मुहर

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता।ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज यानी शनिवार को होगी, जिसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) अस्पताल के निर्माण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए आवासीय सुविधा सहित कई योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। ईएसआई अस्पताल का निर्माण ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हजारों औद्योगिक श्रमिकों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रस्तावित किया गया है। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की ओर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तैनात होने वाले सीआईएसएफ कर्मियों के लिए एक समर्पित आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।
इसके अलावा न्यायालय में विचाराधीन जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले भी बोर्ड के समक्ष रखे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।