ग्रेनो के अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक सड़क का निर्माण शुरू
तीन किमी लंबी व 24 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण नौ माह में

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्राधिकरण ने अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। दो लेन की इस सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर क्षेत्र के गांवों को फायदा होने के साथ दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास स्थित अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र परिसर में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा। यहां आने वाले वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस पर छह करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि 24 मीटर चौड़ी (दो लेन) सड़क के दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। यह सड़क सीधे खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। अभी सीधी सड़क न होने की वजह से अस्तौली, खेरली व आजमपुर गढ़ी सहित आसपास के गांवों के लोगों को खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी के मुताबिक इस सड़क के बनकर तैयाार हो जाने पर अस्तौली में 200 एकड़ जमीन पर विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी पहुंचना आसान हो जाएगा। योजना के मुताबिक यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी। संयंत्र लगाने के लिए रिलायंस और एनटीपीसी सहित कुछ अन्य कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है। पीडब्ल्यूडी की सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा गांवों को जोड़ने के लिए पूर्व में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाई गई सड़कों को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दुरुस्त करेगा। जेवर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी 20 से अधिक सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। गांवों में सीवर, सड़क, बिजली, पानी आदि कार्यां के लिए 1000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश दिया है कि सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 व 37 के बीच लगभग 800 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इससे इन दो सेक्टरों के साथ आसपास के अन्य सेक्टरों में आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा। सड़क पर गड्ढे हो जाने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए संपर्क मार्गों के निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके तहत ही अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक तीन किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है। आसपास के गांवों के साथ अस्तौली में स्थापित किए जा रहे बायो सीएनजी संयंत्र को भी इसका फायदा मिलेगा। खस्ताहाल हो चुकी अन्य सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। सुनील कुमार सिंह, एसीईओ, ग्रेनो प्राधिकरण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।