एकेटीयू के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की काउंसलिंग शुरू
एकेटीयू ने बीटेक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू की, छात्रों को राहत
ग्रेटर नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बीटेक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का प्रथम चरण मंगलवार से शुरू हो गया। पहले चरण के तहत चॉइस फिलिंग, लॉकिंग प्रक्रिया आठ अगस्त तक चलेगी। 10 अगस्त से सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। लंबे समय से प्रक्रिया शुरू न होने पाने के कारण जिले के 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। बता दें कि जिले में विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 से अधिक कॉलेज है। अधिकांश कॉलेज ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित है। इन कॉलेजों में करीब 20 हजार छात्रों ने बीटेक की पढ़ाई के लिए पंजीकरण कराया। 30 जुलाई से चार अगस्त तक विश्वविद्यालय ने कॉलेज चुनने के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया करानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। इससे इन 20 हजार छात्रों को झटका लगा था। उन्हें देर से शैक्षिक सत्र शुरू होने की चिंता सताने लगी थी। आपके अपने हिंदुस्तान समाचार पत्र ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार के अंक में कॉलेज चयन प्रक्रिया स्थगित होने से छात्र परेशान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने 24 घंटे के अंदर काउंसलिंग प्रक्रिया को बहाल कर दिया है। अब आठ अगस्त तक छात्र कॉलेज चयन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। एक छात्र पांच से सात कॉलेज तक का चयन कर सकता है। 10 अगस्त से कॉलेजों में सीटों का अलॉटमेंट शुरू हो जाएगा। प्रक्रिया शुरू होने से शैक्षणिक सत्र शुरू होने में हो रही देरी की स्थिति भी अब कम हो गई है। इस मामले में जीएनआईओटी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित रंजन का कहना है कि प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों को राहत मिली है।
एमबीए-एमसीए के लिए भी काउंसलिंग शुरू
विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीटेक, एमबीए व एमसीए में भी प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के प्रदेशभर के कॉलेजों में पहले दिन इन सभी पाठ्यक्रमों में आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।