Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Administration Takes Action Against Builder for Unauthorized Excavation

बिल्डर प्रोजेक्ट में काम कर रही मशीन जब्त

ग्रेटर नोएडा में जिला प्रशासन ने भूटानी ग्रुप के प्रोजेक्ट पर कार्रवाई की। बिल्डर बिना अनुमति के बेसमेंट की खुदाई कर रहा था। प्रशासन ने पोकलेन मशीन जब्त की और जुर्माना व एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 24 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
बिल्डर प्रोजेक्ट में काम कर रही मशीन जब्त

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन ने सेक्टर-150 स्थित भूटानी ग्रुप के प्रोजेक्ट पर सोमवार को कार्रवाई की। प्रशासन की अनुमति बिना बिल्डर के बेसमेंट की खुदाई का काम कर रहा था। टीम ने मौके से पोकलेन मशीन को जब्त कर नॉलेज पार्क पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन ने बिल्डर के खिलाफ पांच लाख तक के जुर्माना के साथ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खनन अधिकारी उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि सेक्टर-150 में भूटानी ग्रुप का प्रोजेक्ट बन रहा है। शिकायत मिल रही थी कि बिल्डर बिना किसी अनुमति के यहां मिट्टी की खुदाई कर रहा है। वह मिट्टी को दूसरी जगह पर भेज रहा है। सूचना पर खनन अधिकारी और सदर तहसीलदार अजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्हें पोकलेन मशीन से मिट्टी की खुदाई होती मिली। बताया गया कि बिल्डर प्रोजेक्ट में बिना किसी अनुमति के बेसमेंट की खुदाई कर रहा था। बिल्डर के कर्मचारियों से इसकी अनुमति मांगी, लेकिन वे अनुमति संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। विभाग की तरफ से भी अनुमति जारी नहीं की गई। टीम ने मौके पर खुदाई का कार्य क रही एक पोकलेन मशीन को जब्त कर नॉलेज पार्क थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, बाकी बिल्डर से अनुमति के दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। बताया कि यदि बिल्डर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाता है तो एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही पांच लाख रुपये तक का जुर्माने लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें