259 छात्र-छात्राओं को डिग्री और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज ग्रुप के आईएमआर कॉलेज ने 2022-2024 बैच के छात्रों के लिए 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि डॉ. अविचल राज कपूर ने 259 छात्रों को डिग्री और प्रशस्ति पत्र प्रदान...
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज ग्रुप के आईएमआर कॉलेज ने 2022-2024 बैच के छात्रों के लिए रविवार को 15वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिविर्सटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) के महासचिव डॉ. अविचल राज कपूर रहे। इस दौरान कुल 259 छात्र-छात्राओं को डिग्री व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। तनिषा अग्रवाल ने ओवरऑल टॉपर और फाइनेंस स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं निखिल कुमार ने एचआर स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोहम्मद अकीब नुमान सिद्दीकी ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। वीर विक्रम सिंह ने अपने स्पेशलाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नमन कुमार ने डेटा एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन में टॉप किया। नूपुर मल्होत्रा ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप कर प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ़ अविचल राज कपूर ने डिग्री और पदक से छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश, डॉ. आनंद राय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।