Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाGautam Buddha University PhD Student Accuses Dean of Sexual Harassment

जीबीयू की छात्रा का डीन पर शोषण का आरोप

-छात्रा की बहन ने यूजीसी अध्यक्ष को पत्र लिखा -युवती ने मामले में सख्त कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 11 Sep 2024 08:47 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में पीएचडी की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की बहन ने विश्वविद्यालय के डीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूजीसी से कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता की बहन ने एक्स पर लिखा कि डीन ने पीएचडी की छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर उस पर गलत कार्य के लिए दबाव बनाया। शिकायत करने पर उसे लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने जून में इस मामले की शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति और आइएसीसी कमेटी से की थी, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि कुछ लोग आरोपी डीन को संरक्षण दे रहे हैं, जिस वजह से प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कार्रवाई नहीं होने पर यूजीसी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा गया है। पूर्व में विश्वविद्यालय में कई ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके है।

मामले की जांच जारी : कुलपति

कुलपति आरके सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आइएसीसी कमेटी का गठन किया गया था। चार से पांच बार कमेटी मामले की सुनवाई कर चुकी है। 90 दिनों में कार्रवाई का प्रावधान होता है। छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें