आरटीई के तहत दाखिला कराकर शीर्ष दस में गौतमबुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर को आरटीई के तहत दाखिला कराने में प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। शिक्षा विभाग ने जनपद में आवेदन करने वाले हर दूसरे छात्र का आवंटित सीट पर दाखिला कराया है। इससे विद्यार्थी निजी स्कूलों...
आवेदन करने वाले हर दूसरे बच्चे का दाखिला कराकर प्रदेश में आठवें स्थान पर गौतम बुद्ध नगर हर दूसरे बच्चे का दाखिला कराकर प्रदेश में आठवें स्थान पर गौतम बुद्ध नगर
रूपल राठी
ग्रेटर नोएडा। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत दाखिला कराने में गौतमबुद्ध नगर को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। शिक्षा विभाग ने जनपद में आवेदन करने वाले हर दूसरे छात्र का आवंटित सीट पर दाखिला कराया है। इससे विद्यार्थी निजी स्कूलों में बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने भविष्य को संवार सकेंगे। वहीं, प्रदेश पर सबसे अधिक दाखिले लखनऊ और वाराणसी में हुए हैं।
शासन की तरफ से एक सूची जारी की गई है, जिसमें आरटीई के तहत दाखिले करने वाले शीर्ष दस जिलों की घोषणा की गई है। इस सूची में गौतमबुद्ध नगर ने भी अपना स्थान सुनिश्चित किया है। दरअसल, जनपद में आरटीई के तहत 5061 विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में सीट आवंटित की गई थीं। इनमें से 2665 विद्यार्थियों का आवंटित सीटों पर दाखिला कराकर गौतमबुद्ध नगर ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पहले स्थान पर सर्वाधिक दाखिले कराकर लखनऊ सबसे आगे रहा, लखनऊ ने 9885 सीटों पर दाखिले कराएं। इसके बाद क्रमश: वाराणसी, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, गोरखपुर और बुलंदशहर रहे।
पहले लॉटरी में हुए सर्वाधिक दाखिले
इस बार ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के आरटीई के तहत दाखिले करने के उद्देश्य से शासन ने जनवरी में से तैयारी शुरू कर दी थी। 20 फरवरी को पहली लॉटरी निकाली गई। जनपद में पहली लॉटरी के तहत 2,563 छात्रों को सीट आवंटित की गई। इनमें से करीब 1,700 छात्रों के दाखिले निजी विद्यालयों में करवाए गए। दूसरे चरण में 1,561 आवंटित सीटों पर करीब 600, तीसरे चरण में 662 आवंटित सीटों पर करीब 250 दाखिले हुए। वहीं, चौथे चरण में 275 सीटों पर 115 छात्रों के दाखिले हुए।
मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई का दिखा असर
जनपद में आरटीई के तहत अक्सर निजी स्कूल दाखिला लेने में मनमानी करते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू किया। जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूलों को चयनित कर नोटिस भेजने शुरू किया। जब नोटिस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो जिलाधिकारी ने इन सभी निजी विद्यालयों के साथ दो से तीन बैठक की। इसके बाद कुछ विद्यालयों ने दाखिला लेना शुरू किया। वहीं, जिन स्कूलों ने दाखिला लेने में आनाकानी की, उनके खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी गठित की गई, जिसके बाद ज्यादातर विद्यालयों ने दाखिला लिए।
कोट
आरटीई के तहत दाखिला कराने में जनपद को प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में 2665 आवंटित सीटों पर छात्रों के दाखिले हो चुके हैं। बाकी के बचे छात्रों के दाखिले जल्द कराए जाएंगे। इसके लिए विद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, जो विद्यालय दाखिला नहीं लेंगे, उसके ऊपर मान्यता प्रात्याहरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिसके भी आय प्रमाण पत्र पर संदेह होता है, उसकी जांच होती है।
राहुल पंवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर
लाटरी - आवेदन आवंटित सीट
पहली 5810 2563
दूसरी 3891 1561
तीसरी 1602 662
चौथी 506 275
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।