गिरोह के सरगना और उसके साथियों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया
नोएडा में वाहन चोर गिरोह के सरगना इस्तकार और उसके दो साथियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपी जेल से बाहर हैं और उनकी चल एवं अचल संपत्ति की पहचान की जा रही है। आरोपियों ने...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन चोर गिरोह के सरगना और उसके दो साथियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तीनों आरोपी वर्तमान में जेल से बाहर हैं। आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की पहचान की जा रही है। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर-39 थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में इस्तकार, सलाउद्दीन और शमसुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस्तकार गिरोह का सरगना है। सरगना और उसके साथियों ने बीते साल थाना क्षेत्र से डंपर चोरी किया था। तीनों इससे पहले भी वाहन चोरी की कई वारदातें कर चुके हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद के दौलत नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिन तीनों बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया गया है, उनका संगठित गिरोह है। तीनों रेकी करने के बाद सिलसिलेवार तरीके से चार पहिया वाहनों की चोरी करते थे। तीनों ने अब तक कितने वाहन चुराए और उसे कहां-कहां बेचे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस्तकार पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के 12, समसुद्दीन पर 13 और सलाउद्दीन पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान की थी। समीपवर्ती जिले के थाने से भी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी गई है। सरगना और उसके साथी पूर्व में जेल जा चुके हैं। तीनों अपनी भौतिक और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर अपराध करते हैं। इनसे जनता में भय और आतंक व्याप्त है। बीते साल आरोपियों के पास से चोरी की इको कार भी बरामद हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।