महिला छात्रावास के लिए जमीन चिह्नित
गौतमबुद्धनगर में कामकाजी महिलाओं के लिए चार छात्रावास बनाए जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में दो-दो छात्रावास के लिए जमीन आवंटित करने का निर्णय...
- गौतमबुद्धनगर में चार छात्रावास बनाए जाएंगे - प्राधिकरण दो के लिए जमीन आवंटित करेगा
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए दो छात्रावास बनाने की तैयारी शुरू हो गई। प्राधिकरण ने सेक्टरों का चयन कर प्रत्येक छात्रावास के लिए 26560 वर्गमीटर जमीन चिह्नित कर ली है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी में चार छात्रावास बनाने का प्रस्ताव पास हुआ हैं। इनमें एक-एक नोएडा, ग्रेनो और दो छात्रावास यमुना सिटी में बनेंगे। यमुना प्राधिकरण इसके लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराएगा। जिले में कुल 6.56 एकड़ जमीन छात्रावास के लिए दी जाएगी। यमुना सिटी के सेक्टर-17 और एक अन्य स्थान पर जमीन चिह्नित कर ली हैं। यह सेक्टर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक और यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे हैं। गौरतलब है कि छात्रावास बनने से दूसरे राज्य, देशों और जिलों से आने वाली महिलाओं को भटकने की जरूरत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।