Food Safety Team Conducts Raids in Greater Noida for Navratri Food Testing खाद्य पदार्थों के छह नमूने जांच के लिए भेजे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFood Safety Team Conducts Raids in Greater Noida for Navratri Food Testing

खाद्य पदार्थों के छह नमूने जांच के लिए भेजे

ग्रेटर नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवरात्रि के लिए जांच अभियान चलाया। कुट्टू के आटे सहित छह खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 1 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य पदार्थों के छह नमूने जांच के लिए भेजे

ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवरात्रि के मद्देनजर जांच छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुट्टू के आटे समेत खाद्य पदार्थों के छह नमूने लिए गए। इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नोएडा सेक्टर-40 स्थित किचन फ्रेश ग्रॉसरी स्टोर से कुट्टू के आटे का नमूना लेकर शेष 12 किलोग्राम आटा जब्त कर लिया। टीम ने सेक्टर-75 स्थित हाइपर मेलोन से बेसन का नमूना लिया। सेक्टर-142 स्थित दिल्ली प्रॉफिट बाजार से सेंधा नमक और सेक्टर-143 नोएडा शाहदरा स्थित सुपरमार्ट प्राइवेट लिमिटेड से मखाने का नमूना लिया गया। इसके अलावा स्वर्ण नगरी स्थित सूरजपाल के प्रतिष्ठान से व्रत के आटे और अशोक के प्रतिष्ठान से सिंघाड़े के आटे का नमूना लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।