Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFatal Road Accident in Greater Noida BTech Student Dies After Collision

सड़क हादसे में घायल बीटेक के छात्र ने दम तोड़ा

ग्रेटर नोएडा में जैतपुर गोल चक्कर के पास एक सड़क हादसे में बीटेक के छात्र मानित श्रीवास्तव की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 24 Dec 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल बीटेक के छात्र ने दम तोड़ा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जैतपुर गोल चक्कर के समीप रविवार की रात सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार बीटेक के छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में छात्र के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर ईटा-1 में किराये के मकान में मूलरूप से ईडब्ल्यूएस कॉलोनी गोविंदपुर प्रयागराज का रहने वाला 22 वर्षीय मानित श्रीवास्तव रहता था। मानित नॉलेज पार्क के कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। रविवार की रात करीब 10:00 बजे मानित बाइक से अपने कमरे की तरफ जा रहा था। जैतपुर गोल चक्कर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल छात्र को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। छात्र ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर छात्र के परिजन ग्रेटर नोएडा पहुंच गए। छात्र के पिता आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दी है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। वाहन व आरोपी चालक के बारे में पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें