Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFarmers Protest Locks Noida Authority Office for 3 Hours Demands Assured

किसानों ने प्राधिकरण गेट पर ताला जड़ा

नोएडा में किसानों ने 38 दिन से चल रहे धरने के दौरान प्राधिकरण दफ्तर का एक गेट ताला जड़ दिया। इसके कारण अधिकारी और कर्मचारी तीन घंटे तक फंसे रहे। किसानों की मुख्य मांगें भूखंड आवंटन और अन्य समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 18 Nov 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

-तीन घंटे तक लोग और अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर में फंसे रहे -एतिहयात के तौर पर प्राधिकरण के चारों ओर गेट बंद कर दिए

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एक महीने से प्राधिकरण दफ्तर के सामने धरने पर बैठे किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। उन्होंने दोपहर के वक्त प्राधिकरण के एक गेट पर ताला जड़ किया। किसानों के हंगामे के कारण प्राधिकरण दफ्तर में घुसने वाले सभी गेट बंद कर दिए गए। तीन घंटे से अधिक समय तक आम लोग, प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी फंसे रहे। शाम को किसानों की एसीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत हुई, जिसमें जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनर तले किसान 38 दिन से सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के सामने धरने पर बैठे हैं। किसानों की मुख्य रूप से पांच और दस प्रतिशत के भूखंड दिए जाने, आबादी का निस्तारण, पांच प्रतिशत भूखंड में व्यावसायिक कामकाज की अनुमति देने समेत अन्य मांगे हैं। एक सप्ताह पहले नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर और किसानों के बीच बातचीत हुई थी। इसमें ओएसडी ने भरोसा दिलाया था कि मांगों को लेकर प्राधिकरण क्या-क्या काम कर चुका और क्या बाकी है, इसे किसानों को बताया जाएगा। इसके बावजूद किसी भी अफसर ने किसानों से बात करना ठीक नहीं समझा। इसको लेकर सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने प्राधिकरण के एक गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अधिकारी के दफ्तर के सामने वाले गेट पर बैठ गए। किसानों के हंगामे को देखते हुए प्राधिकरण दफ्तर में आने-जाने वाले सभी गेट बंद कर दिए गए। ऐसे में प्राधिकरण से संबंधित कामकाज के लिए जो लोग अंदर गए थे, वह फंस गए। प्राधिकरण के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी बाहर आ नहीं सके। हालांकि, पुलिस अधिकारियों से गुजारिश पर आम लोगों को बीच-बीच में एक गेट खोलकर निकाला गया। गेट के सामने बैठे किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर अफसर जबाव नहीं देंगे, वह हिलने वाले नहीं हैं। शाम को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ, ओएसडी और अन्य अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक हुई। इसमें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा मांगें माने जाने तक धरना चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें