Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाFarmer Leader Escapes Truck Attack Protests Follow

किसान नेता को डंपर से कुचलने का प्रयास

रबूपुरा में रविवार सुबह किसान नेता मास्टर श्यौराज सिंह और उनके पड़ोसी को डंपर चालक ने कुचलने का प्रयास किया। घटना के विरोध में किसान नेता और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 3 Nov 2024 09:08 PM
share Share

रबूपुरा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नजदीक रविवार सुबह सैर करने के लिए निकले किसान नेता को डंपर चालक ने कुचलकर मारने का प्रयास किया। घटना के विरोध में किसान नेता ने अपने साथियों के साथ मौके पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह रविवार सुबह अपने गांव रौनिजा में घर से सैर करने के लिए जा रहे थे। उनके साथ पड़ोसी सुरेंद्र भी था। दोनों जैसे ही यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नजदीक पहुंचे तो सामने तेज रफ्तार में आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। किसान नेता और उनके पड़ोसी ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी चालक डंपर को लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना जैसे ही किसान नेता के गांव में लगी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसान नेता और ग्रामीण आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसान नेता ने बताया कि उनके गांव के पास निजी यूनिवर्सिटी के बेसमेंट की खुदाई का कार्य चल रहा है। यहां मिट्टी ढुलाई में सैकड़ो डंपर लगे हैं। डंपर चालक लापरवाह होकर अपने वाहन चलाते हैं, जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। उधर इसकी वजह से धूल भी उड़ रही है, जिससे प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उधर, मिट्टी ढोने में लगे तीन डंपरों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें