Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFaridabad to Build Underground Water Tanks to Solve Drinking Water Crisis

पेयजल किल्लत दूर करने के लिए बाजरी और गाजीपुर में दो वाटर टैंक बनेंगे

फरीदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान के लिए, एफएमडीए गाजीपुर और बाजरी में दो भूमिगत जल टैंक बनाएगा। प्रत्येक टैंक की क्षमता 5000 लीटर होगी। इससे करीब 50,000 लोगों को राहत मिलेगी। नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
पेयजल किल्लत दूर करने के लिए बाजरी और गाजीपुर में दो वाटर टैंक बनेंगे

फरीदाबाद।। पेयजल किल्लत से जूझ रहे पश्चिमी क्षेत्र वासियों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से गांव बाजरी और गाजीपुर में पांच-पांच हजार लीटर क्षमता के दो भूमिगत वाटर टैंक बनाए जाएंगे। रेनीवेल लाइनों से इन्हें जोड़ा जाएगा। जिससे आसपास के करीब 15 इलाकों के करीब 50 हजार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी शुरू होते ही पश्चिमी इलाकों गौंछी, जीवन नगर, गाजीपुर, नंगला और डबुआ में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। वर्षों से इस संकट से जूझ रहे लोगों को पेयजल आपूर्ति अभी ट्यूबवेलों से की जाती है।

इन ट्यूबवेलों को पानी खारा है, जिससे लोग किडनी स्टोन सहित पेट संबंधी अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। वहीं कई ट्यूबवलों का भूजल स्तर नीचे खिसक चुका है जिससे नियमित रूप से पानी आपूर्ति नहीं हो जाती है। नगर निगम की ओर से सरकारी टैंकरों से पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद कर पीना पड़ता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) और नगर निगम ने मिलकर एक महत्वाकांक्षी योजना का खाका तैयार कर लिया है, जिसके अंतर्गत गाजीपुर और नंगला क्षेत्रों में दो विशाल वाटर टैंक (जलाशय) बनाए जाएंगे। पांच-पांच हजार लीटर की होगी क्षमता भूमिगत दोनों जल टैंकों की क्षमता पांच-पांच हजार लीटर हाेगी। इन टैंकों में जल संग्रहण के साथ-साथ बूस्टिंग के लिए अत्याधुनिक मशीनरी लगाई जाएगी। यह मशीनें विभिन्न दबावों पर पेयजल को दूरदराज के कॉलोनियों तक पहुंचाने में सक्षम होंगी। पेयजल हो दूषित होने से बचाने के लिए नई तकनीक विकसित की जाएगी। बूस्टिंग स्टेशन निर्बाध रूप से चल सके, इसके लिए एक बिजली उप-स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही डीजल जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी, इंडिपेंडेंट बिजली फीडर लगाया जाएगा। सात ट्यूबवेल और दो नई जल लाइनों की भी योजना नगर निगम प्रशासन की ओर से पेयजल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तीन टयूबवेल डबुआ कॉलोनी, सारन डिस्पेंसरी में एक टयूबवेल, उत्तम नगर में एक टयूबवेल, नंगला एंक्लेव में में दो टयूबवेल लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा पर्वतीया कॉलोनी में अटल चौक से केडी स्कूल के पास वाटर सप्लाई लाइन बिछाने की योजना तैयार की है। इसके अलावा गाजीपुर इलाके में भी पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पानी की लाइन बिछाई जाएगी। जिससे उपरोक्त क्षेत्रों में फौरी तौर पर पेयजल की आपूर्ति संभव हो सकेगी। दूसरी ओर, नगर निगम की ओर से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जरूरी फाइलवर्क और साइट निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम को जमीन की माप, मिट्टी की गुणवत्ता और भूजल स्तर की जांच के लिए नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बजट स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताएं भी शीघ्र पूरी की जाएंगी। सेक्टर-25 अंडरग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण शुरू सेक्टर-25 में बूस्टर खस्ताहाल अवस्था में है। वहीं ओवर हेड टैंक में पानी क्षमता अनुसार कम पहुंचता है। इस बूस्टर से सेक्टर-55, राजीव कॉलोनी, गौंछी, सेक्टर-23, संजय कॉलोनी इत्यादि कॉलोनी को पानी सप्लाई किया जाता है। क्षमता अनुसार पानी नहीं पहुंचने के कारण आगे सप्लाई भी कम होता है। ऐसे में एफएमडीए ने बूस्टर को नए सिरे से बनाने का काम शुरू कर दिया है। अंडरग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण और पूर्ण रूप से संचालन में करीब 18 महीने का समय लगेगा। इसके बाद संबंधित इलाकों में रेनीवेल पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। - अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें