चारकोल प्लांट लगाने के लिए चारदीवारी बनाने की तैयारी
फरीदाबाद नगर निगम ने गांव मोठूका में चारकोल प्लांट लगाने के लिए चारदीवारी का टेंडर जारी किया है। जबकि ग्रामीण पिछले 184 दिन से धरने पर हैं, उनका कहना है कि इससे उपजाऊ भूमि और स्वास्थ्य पर नकारात्मक...

बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने गांव मोठूका में चारकोल प्लांट लगाने के लिए जमीन की चारदीवारी का टेंडर लगा दिया है। जिसमें करीब आठ फीट ऊंची दीवार की जानी है और उस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उधर, प्लांट लगाने के विरोध में ग्रामीण पिछले करीब 184 दिन से गांव में धरने पर बैठे हैं। गांव मोठूका में करीब 40 एकड़ जमीन में फरीदाबाद नगर निगम चारकोल प्लांट लगाने की योजना बना चुका है। इसके लिए निगम प्रशासन ने करीब 80 लाख रुपये की लागत से जमीन की चारदीवारी बनाने के लिए टेंडर लगा दिया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि चारदीवारी होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, कूड़ा घर विरोध संर्घ समिति पिछले छह माह से विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रही है। समिति के प्रधान पूर्व सरपंच सुभाश भाटी,पूर्व चेयरमैन नानक चंद सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव मोठूका में चारकोल प्लांट लगने से परेशानी बढ़ जाएगी, क्योंकि मोठूका सहित आसपास के गांव में उपजाऊ भूमि है। इस कारण जहां गंदगी फैलेगी, वहीं बीमारी फैलने के पूरे-पूरे आसार हो जाएंगे। मोठूका गांव के पास ही अटल बिहार वाजपेयी मेडिकल कॉलेज है। जिस कारण वहां पढ़ने वाले छात्रों का भव्श्यि पूरी तरह अंधकार में हो जाएगा। पूर्व चेयरमैन नानक चंद ने बताया कि प्लांट लगने से यमुना के साथ लगे रैनीवेल का पानी भी पूरी तरह खराब हो जाएगा और शहर में जाने वाला पानी भी पीने योग्य नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने दावा किया कि वह किसी भी कीमत पर प्लांट तो दूर चारदीवारी का काम तक शुरू नहीं होने देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।