Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFaridabad Assault Man Beaten by Gang with Hockey and Sticks

बदमाशों ने बाइक सवार को पीट-पीटकर घायल किया

फरीदाबाद के धीरज नगर में बदमाशों ने बाइक सवार रोशन लाल को हॉकी और लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 6 मई को हुई जब चार युवकों ने उसका रास्ता रोका और हमला किया। पुलिस ने शिकायत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने बाइक सवार को पीट-पीटकर घायल किया

फरीदाबाद। धीरज नगर में सक्रिय बदमाशों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को हॉकी व लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पल्ला थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान धीरज नगर निवासी रोशन लाल के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में वाहन चालक हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि छह मई को रात कीब सवा दस बजे वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कॉलोनी में बाइक सवार चार अनजान युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने उन्हें हॉकी व लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें