Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFamous Preacher Faces Dowry Harassment Charges in Rabupura

कथावाचक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

रबूपुरा में प्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री धर्मेंद्र वत्स और उनके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। उनकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 7 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

रबूपुरा, संवाददाता। डीसीपी के आदेश पर क्षेत्र के जाने-माने कथावाचक शास्त्री धर्मेंद्र वत्स और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले दिनों रबूपुरा कोतवाली में सुनवाई न होने पर कथावाचक की पत्नी ने डीसीपी ग्रेटर नोएडा को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। जहांगीरपुर निवासी मधु शर्मा उर्फ मधु प्रिया ने अपने कथावाचक पति शास्त्री धर्मेंद्र वत्स निवासी भाईपुर ब्राह्मण गांव और अन्य ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने और अन्य आरोप लगाए थे। पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। शिकायतीपत्र में पीड़िता ने कहा था कि 23 अप्रैल 2024 को उसकी शादी रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव भाईपुर ब्राह्मण निवासी शास्त्री धर्मेंद्र वत्स के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में मिले दान दहेज से उसका पति और अन्य ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्होंने जब विरोध किया तो दो अगस्त को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और मायके से दहेज में दस लाख रुपये न लाने पर हत्या करने की धमकी दी। महिला ने पत्र में बताया था कि उसका पति मशहूर कथावाचक है। उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं। पीड़िता के मुताबिक उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर 26 नवंबर की रात को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और घर का ताला लगाकर फरार हो गए। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें