व्हाट्सएप पर अपनों का हाल जान सकेंगे परिजन
नोएडा। कार्यालय संवाददाता कोविड मरीजों के परिजन अपनों का हालचाल जान सके इसके लिए...
नोएडा। कार्यालय संवाददाता
कोविड मरीजों के परिजन अपनों का हालचाल जान सके इसके लिए प्रशासन ने पहल की है। कमिश्नर के निर्देश पर जिले के चार बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं। इसी मोबाइल से मरीजों को समय-समय पर सूचना दी जाएगी। संबंधित मरीजों को वीडियो कॉलिंग भी कराई जाएगी।
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें मरीजों के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। इसको शिकायत मेरठ मंडल आयुक्त तक भी पहुंची है। कमिश्नर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिम्स, चाइल्ड पीजीआई, नोएडा कोविड अस्पताल और शारदा को मोबाइल उपलब्ध करा दिया गया हैं। इस मोबाइल के माध्यम से अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि निश्चित समय पर परिजनों को मरीज के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी जाए। सभी मोबाइल का नंबर भी विभागीय अफसर जल्द ही सार्वजनिक करेंगे।
मरीजों की मिलेगी व्हाट्सएप पर जानकारी
महानिदेशक स्वास्थ्य के आदेश के मुताबिक जिला स्तर से पहले सूचना एक्सल सीट पर शीर्ष अफसरों को दी जाएगी। इसके बाद सुबह को 7 से 8 और शाम को 8 से 9 बजे के बीच तीमारदारों को उनके व्हाट्सएप पर दी जाएगी। अफसरों का कहना है कि इसका लाभ यह है कि अभी तक दैनिक रिपोर्ट के लिए अफसरों के चक्कर काटना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
प्रशासन की ओर से जिम्स, चाइल्ड पीजीआई, शारदा, नोएडा कोविड अस्पताल के लिए चार मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं। मोबाइल पर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी उनके तीमारदारों को उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।