Hindi NewsNcr NewsNoida NewsEPFO Pushes for E-Nomination of PF Accounts Over 1 25 Lakh Employees Affected

पीएफ ई-नॉमिनेशन की ईपीएफओ कार्यालय में भी सुविधा

-सवा लाख से अधिक लोग पीएफ ई नॉमिनेशन से वंचित है -यहां पर काउंटर्स की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 11 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पीएफ के ई-नॉमिनेशन को बढ़ाने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय पूरा जोर दे रहा है। विभाग के अनुसार सवा लाख से अधिक लोग पीएफ ई-नॉमिनेशन से वंचित है। सेक्टर 24 स्थित ईपीएफओ कार्यालय में भी ई-नॉमिनेशन की सुविधा है। यहां पर काउंटर्स की संख्या बढ़ाई गई है। ईपीएफओ के अनुसार पीएफ खाता धारक के लिए ई-नॉमिनेशन अनिवार्य है। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जो महज पांच मिनट में पूरी हो जाती है। लोग ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉगइन करके ई नॉमिनेशन कर सकते हैं। जो लोग अपने आप ई-नॉमिनेशन नहीं कर पा रहे हैं वे पीएफ कार्यालय में पहुंचकर इस प्रक्रिया को करवा सकते हैं। कार्यालय के भूतल पर काउंटर बनाए गए हैं, जिन पर ई नॉमिनेशन की सुविधा दी जा रही है।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने कहा कि लोगों का पीएफ ई नॉमिनेशन कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ई-नॉमिनेशन के बाद खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर उसके नामित व्यक्ति के खाते में जमा रकम या फिर पेंशन दी जाती है। यदि व्यक्ति का परिवार नहीं है तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भी नामित करने की छूट है। हालांकि परिवार होने पर किसी दूसरे को नामित करने पर ई नॉमिनेशन को रद्द कर दिया जाएगा। ई नॉमिनेशन के लिए पीएफ खाते से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें