ई-रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई
नोएडा के सेक्टर-12 में एक ई-रिक्शा चालक ने सोमवार को भांजे से कहासुनी के बाद ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी 35 प्रतिशत तक जलने की...

भांजे से कहासुनी के बाद ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला 35 प्रतिशत तक झुलसा, अस्पताल में इलाज चल रहा नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 में ई-रिक्शा चालक ने सोमवार शाम को ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, भांजे के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद रिक्शा चालक ने खुद को आग लगाई। पश्चिम बंगाल के जिला मालदा निवासी समीर दास सेक्टर-22 स्थित गांव चौड़ा के एक घर में किराए पर रहता है। यहां परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।
सोमवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-12 स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पास एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। पुलिस ने झुलसी हालत में समीर को अस्पताल पहुंचाया और सूचना परिजन को दी। परिजन ने पुलिस को बताया कि दोपहर में समीर अपने भांजे के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद ही समीर ने यह कदम उठाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक समीर ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा ली। इस घटना में पहले कपड़े जल गए और फिर शरीर के कई हिस्से भी बुरी तरह जल गए हैं। चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि युवक 30 से 35 प्रतिशत तक जल गया है। हालांकि हालत खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।