Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाDr Bhimrao Ambedkar will keep patients in SCST hostels

डॉ. भीमराव अंबेडकर एससीएसटी हॉस्टल में मरीज रखे जाएंगे

डा. भीमराव अंबेडकर एससीएसटी हॉस्टल में रखे जाएंगे मरीज हॉस्टल में तीन सौ लोगों का कोरेन्टाइन किया जाएगा -पॉजिटव मिलने पर किया जाएगा आईसोलशन वार्ड में शिफ्ट -सेक्टर फाई में स्थित है डा.भीमराव अंबेडकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 18 March 2020 06:43 PM
share Share

जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते डीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सेक्टर फाई स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी हॉस्टल में 300 लोगों को रखा जा सकेगा। यहां पर लोगों के सैंपल लेने के बाद उन्हें कोरेंटाइन किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने पर उन्हें आईसोलशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है।डीएम बीएन सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर ऐसे व्यक्ति जिनका कोरोना के लिए टेस्ट किया जा रहा है, उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी हॉस्टल में रखा जाएगा। यहां पर 300 ऐसे व्यक्तियों को अलग-अलग कमरों में कोरेंटाइन के लिए रखा जाएगा। इसका संचालन राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से मिलकर करेंगे। यदि 14 दिन के बाद कोरोना के लिए व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यदि पॉजिटिव आता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इस सुविधा का संचालन बुधवार शाम से शुरू कर दिया गया है।

परिवहन निगम के अधिकारियों ने एडवाजरी जारी की पोस्टर और पत्र के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने की सलाह दीग्रेटर नोएडा। संवाददातादुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ के बाद अब परिवहन विभाग ने भी एडवाजरी जारी की है। परिवहन निगम के एमडी ने पोस्टर और लेटर के माध्यम से कर्मचारियों और यात्रियों को बचाव के तरीके समझाने के आदेश दिए हैं। साथ ही, बसों में भी कोरोना वायरस से बचाव के पंफ्लेट चस्पा करने के आदेश दिए हैं।परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि पोस्टर में इस बीमारी को बढ़ने से घबराने की आवश्यकता नहीं है वरन सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही इसमें पहचान, बचाव, उपाय, क्या करें, क्या न करें के संबंध में एडवाजरी जारी की है। ग्रेनो डिपो के एआरएम लव कुमार ने बताया कि निदेशक द्वारा भेजे गए जागरूकता पोस्टरों को सभी रोडवेज बसों में लगाया जाएगा। साथ ही, चालक व परिचालकों को डिपो स्तर से प्रशिक्षण देकर स्वयं की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया जाएगा।

गौर सिटी में राधा-कृष्ण मंदिर 31 मार्च तक बंद

ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी-वन स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया कनेक्ट की सदस्या अनीता प्रजापति ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मंदिर को बंद किया गया है। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होना चाहिए। गौर सिटी के स्टेडियम को भी बंद कराया गयामीडिया कनेक्ट टीम की सदस्य ने बताया कि गौर सिटी सहित ग्रेनो वेस्ट की अधिकांश सोसाइटी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एहतियातन गौर सिटी के पास बने स्टेडियम को भी बंद कर दिया गया है। इसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी के मद्देनजर स्टेडियम को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

आवंटियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

ग्रेटर नोएडा। अपने आवंटियों के लिए यमुना प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि आवंटी दफ्तर आने के बजाय ई-मेल व फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। आवंटी 120-2395201, 2395153 नंबरों पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर अलॉटी मैनेजमेंट सिस्टम व अप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं।

जेवर में रविवार बाजार नहीं लगेगा

जेवर। कोरोना वायरस को लेकर नगर पंचायत जेवर ने रविवार बाजार को अग्रिम आदेश तक बंद कराने के आदेश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जेवर दिनेश चंद शुक्ला ने बताया कि मंगरौली रोड पर लगने वाले इतवार बाजार को भीड़ को देखते हुए अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें