Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाDistrict Magistrate to Meet Builders on Registry Issues in Greater Noida and Yamuna Authority

रजिस्ट्री के मुद्दे पर 23 को बैठक

ग्रेटर नोएडा में 23 अगस्त को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा बिल्डरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में रजिस्ट्री के मुद्दे पर चर्चा होगी और उन पर दबाव बनाया जाएगा। वर्तमान में ग्रेनो में 31 हजार में से साढ़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 Aug 2024 09:35 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बिल्डरों के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा 23 अगस्त को बैठक करेंगे। इस बैठक में बिल्डरों से रजिस्ट्री के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, उन पर दबाव बनाया जाएगा। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के तहत अभी तक कुछ ही रजिस्ट्री हुई हैं। ग्रेनो में 31 बिल्डर प्रोजेक्ट में 31 हजार रजिस्ट्री होनी थी, इनमें साढ़े तीन हजार रजिस्ट्री हुई। वहीं, यमुना में भी 10 हजार के सापेक्ष 30 प्रतिशत फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकी है। ऐसे में रजिस्ट्री की संख्या में इजाफा करने समेत राजस्व में बढ़ोतरी के लिए जिलाधिकारी बिल्डरों के साथ बैठक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें