Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDistrict Agriculture Officer Suspends License of Shop for Selling Expired Seeds and Pesticides

एक्सपायरी कीटनाशक दवा बेचने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त

जिला कृषि अधिकारी ने बिलासपुर स्थित कृषि निवेश केंद्र पर एक दुकान का लाइसेंस निलंबित किया है। किसान ने एक्सपायरी बीज और कीटनाशक दवाएं खरीदी थीं, जो अंकुरित नहीं हुईं। जांच में पाया गया कि दुकानदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
एक्सपायरी कीटनाशक दवा बेचने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त

जिला कृषि अधिकारी ने कार्रवाई की तीन बीजों के नमूने जांच के लिए भेजे ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिलासपुर स्थित कृषि निवेश केंद्र पर एक्सपायरी तिथि की कीटनाशक दवा और बीज बेचने पर एक दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने यह कार्रवाई की। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार भार्गव ने बताया कि इमलिया निवासी किसान ने कृषि निवेश केंद्र से बीज और कीटनाशक दवाइयां खरीदी थीं, वह अंकुरित नहीं हुई थीं। इसका रेपर देखने पर पता चला था कि दुकानदार एक्सपायरी बीज और कीटनाशक दवा किसान को दी थी। दो मई को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शिकायत कर प्रकरण की जांच की मांग की थी।

जिलाधिकारी के आदेश पर कृषि विभाग अधिकारी ने दुकान पर पहुंचकर जांच की और दुकानदार से जवाब तलब किया। दुकान से तीन बीजों के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। कृषि अधिकारी के मुताबिक दुकानदार द्वारा कुछ ही बीज के बिल दिखाए गए। रजिस्टर भी पूरा नहीं पाया गया। कीटनाशक दवाइयां और बीज के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि जो दवाई और बीज किसान को दिए गए उनपर वैधता की तिथि नहीं थी। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी विनोद भार्गव ने दुकानदार का लाइसेंस निलंबित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें