कन्याओं को भोज कराने से बनाई दूरी
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नवरात्र में नवमी के दिन कन्या भोज कराने से लोगों...
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
नवरात्र में नवमी के दिन कन्या भोज कराने से लोगों ने दूरी बना ली। कोरोना महामारी के चलते लोगों ने मंदिरों में दान किया। लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव जरूरी है। इसी के चलते कंजकों को भोजन नहीं कराया।
नवरात्र में लोग अष्टमी-नवमी में कन्याओं को भोज कराते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण फैला हुआ है। इसके चलते लोगों ने कोरोना भोज नहीं कराया। सेक्टर पी-4 की एयरलाइंस सोसाइटी की निवासी ममता ने बताया कि वह हर साल कन्या भोज कराती हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कन्या भोज नहीं कराया है। मंदिर में जाकर दान कर दिया। सेक्टर-36 निवासी साक्षी ने बताया कि इस बार में कन्याओं को भोजन नहीं कराया है। इस बार लोग अपनी बेटियों को भेजने से भी परहेज किया है। कोरोना के चलते लोगों ने दूसरे के यहां भोजन करने के लिए नहीं भेजा। इसके चलते मंदिर में दान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।