भूखंड के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव
नोएडा के बख्तावरपुर गांव में 200 गज के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। 17 सितंबर को मारपीट और पथराव की घटना में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने...
नोएडा, संवाददाता। बख्तावरपुर गांव में 200 गज के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दनकौर थाना क्षेत्र के गांव राजपुर के राकेश ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनका 200 गज का एक प्लॉट गांव बख्तावरपुर में है। 17 सितंबर को जब वह मजदूर लेकर प्लॉट पर गए तो वहां पहले से अजयपाल, महेश, अमरीश और सुमित निवासी बख्तावरपुर मौजूद थे। आरोप है कि चारों ने उनके पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। आरोपियों ने प्लॉट पर काम न करने की धमकी दी। पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बख्तावरपुर निवासी अजयपाल ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनका परिवार में आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। 17 सितंबर को राकेश, पवन और एक अज्ञात व्यक्ति विवादित प्लॉट पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। यही नहीं, आरोपियों ने ईंट और पत्थर मारे। अजयपाल का दावा है कि उसके पास इस घटना की रिकॉर्डिंग भी है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।